अल्मोड़ा – शहर फाटक के क्षेत्रवासियों ने उत्तराखण्ड के सबसे युवा मुख्यमंत्री का दायित्व ग्रहण करने पर मुख्यमंत्री को शुभ कामनाएं दीं और पत्र के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन जिसमें मुख्यमंत्री का ध्यान जनपद अल्मोड़ा के सुदूर चम्पावत और नैनीताल की सीमाओं से घिरे शहरफाटक क्षेत्र की समस्याओं की ओर दिलाना गया मांगे क्रमश इस प्रकार है—
1-राजकीय इंटर कालेज शहरफाटक को राज्य मार्ग से जोड़ने वाले मोटरमार्ग को बने 25 वर्ष से अधिक होने पर भी डामरीकरण न होने से क्षेत्रवासियों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
2-पनार के उद्गम श्री विष्णु नागदेव मन्दिर क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र में जोड़कर,पनार घाटी विकास योजना की नितांत आवश्यकता है।
3-क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों और वर्तमान में कार्यरत सैनिकों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए।
4-राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय शहरफाटक (अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) का PHC लेवल में उच्चीकरण किया जाये ।
5-अल्मोड़ा, चम्पावत,पिथौरागढ़ तथा नैनीताल की बड़ी आबादी को जोड़ने वाले मार्ग के केंद्र में होने के कारण इस क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के विकास की नितांत आवश्यकता है।
महोदय आपके नेतृत्व में वर्षों से विकास की बाट जोह रहे क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान होगा इसकी आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है।
सादर
चतुर सिंह फर्त्याल
प्रधान,ग्राम पंचायत डोल
न्याय पंचायत -शहरफाटक
जागेश्वर विधानसभा
जिला अल्मोड़ा
मो-