जामताड़ा. झारखंड के जामताड़ा में गुरु की अनदेखी 3 साइबर अपराधियों को महंगा पड़ा. गुरु ने अपने तीनों चेलों को साजिश के तहत फंसाकर हवालात पहुंचा दिया. घटना फतेहपुर थानाक्षेत्र के अंगूठियां गांव की है. साइबर अपराधी बहादुर अंसारी ने अपने ही 3 चेलों को पुलिस से पकड़वा दिया. तीन अपराधी को फतेहपुर थाने की पुलिस ने ठगी की कोशिश करते रंगे हाथों दबोच लिया. पुलिस ने तीनों को साइबर थाने के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार अपराधियों में इमरान अंसारी और महताब अंसारी फतेहपुर के रहने वाले हैं, जबकि विश्वजीत गोस्वामी देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के शिमला गांव का रहने वाला है. इनके पास से 6 मोबाइल, 8 सिमकार्ड और एक बाइक बरामद किये गये. तीनों साइबर अपराधियों को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया।
दरअसल बहादुर अंसारी ने लॉकडाउन के दौरान इन तीनों को साइबर अपराध का गुर सिखाया था. लेकिन तीनों जब इसमें पारंगत हो गये तो गुरु की अनदेखी करने लगे. बार-बार बुलाने पर भी तीनों मिलने नहीं आते थे. तब बहादुर अंसारी ने इनको सबक सिखाने की ठानी. तीनों से संपर्क कर अंगूठियां गांव बुलाया. तीनों को एक मैदान में ले जाकर मोबाइल थमाया और फिशिंग करने को कहा. वह खुद नाश्ता लाने की बात कह कर वहां चला गया. तीनों के बारे में सूचना फतेहपुर पुलिस तक पहुंचा दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को रंगेहाथों धर दबोचा. बाद में तीनों को साइबर थाने को सौंप दिया गया. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया।