श्री संवत 2078, श्री शाके 1943,यह वर्षे राक्षस नाम संवतसरे रवि दक्षिणायने वर्षा ऋतु भाद्रपद मास दिन 27 गते, रविवार, विशाखा नक्षत्र चंद्रमा वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल सांय 4.30 से 6.00 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे
रजत कण मनुष्य जीवन मिट्टी का खिलौना है और एक दिन मिट्टी में मिल जाएगा फिर क्यों किसी से बेर भाव रखना
मेष राशि आपका दिन मध्यम बीतेगा आज आप का मन उदास रहेगा वाहन संचालन में सावधानी बरतें वाणी पर संयम रखें
वृषभ राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास का वातावरण बना रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी
मिथुन राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी कोई खुशखबरी मिल सकती है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा
कर्क राशि चंहुमुखी विकास होगा पैतृक संपत्ति में हिस्सा लेने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी
सिंह राशि आज आपका मन अशांत रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है
कन्या राशि आज आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा डूबा हुआ धन प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे
तुला राशि दिन अनुकूल है पदोन्नति संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा आर्थिक विकास के संसाधनों में बृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव।
धनु राशि सावधानी से हर काम करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अनावश्यक बहस ना करें शत्रु पक्ष मजबूत रहेगा।।
मकर राशि दिन अनुकूल है आज आप समाज में अपना अच्छा नाम कमा सकते हो और आय के संसाधनों में बृद्धि होगी मनचाहा लाभ होगा
कुंभ राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के संसाधनों में बृद्धि होगी मनचाहा लाभ होगा पदोन्नति होगी मान सम्मान बढ़ेगा
मीन राशि दिन अनुकूल है संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार में कोई खुशखबरी मिलेगी
आप सभी राशियों के लोग आज भगवान सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं ऊं घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र से अभिमंत्रित जल सूर्य नारायण को चढ़ाएं
विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक अल्मोड़ा/ हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908