सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज विश्व नदी दिवस है। दुनिया के सभी देश अपनी-अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की कार्रवाई करने में संलग्न हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की उत्कट अभिलाशा है कि देश की प्रत्येक नदी प्रदूषण मुक्त और सदानीरा रहे। हमारा उत्तराखण्ड राज्य देश की जीवन रेखा गंगा जमुना का उद्गम स्थल है। यहाँ की छोटी-बड़ी नदियाँ, धारे, नौले, चाल-खाल आदि सब मिलकर इस राज्य को पानी का विशाल संग्रालय बनाते हैं। इस अवसर पर मेरी राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपील है कि आइए अपने-अपने गाँव, कस्बे और नगर में प्रवाहित होने वाली प्रत्येक छोटी-बड़ी नदी और जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त कर उन्हें पुनर्जीवन देने का संकल्प लें। आपके इस भगीरथ प्रयास में राज्य की सरकार आपके साथ है। हमें पूरा विश्वास है कि हम उत्तराखण्ड की प्रत्येक नदी को प्रदूषण मुक्त कर स्वच्छ और सदानीरा बनाएंगे।