अल्मोड़ा यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक की मौत हो गई है। युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था।जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के धनकुड़ी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय युवक योगेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र ने रविवार देर शाम अज्ञात कारणों से जहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। इजाज कर रहे डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के शव को परिजनों को सौंप दिया। युवक के विषाक्त पदार्थ के सेवन करने के कारण का पता नही चल सका है।