उत्तरकाशी में डुंडा तहसील से बुरी खबर सामने आ रही है आजकल सड़क दुघर्टना आये दिन सामने आ रही है इसी प्रकार की एक अप्रिय खबर यहां एक कार नदी में समा गई, जिसमें कार सवार दो लोग लापता हो गए हैं। दोनों लोग शिक्षक बताए जा रहे हैं। वे किसी काम से ग्राम मांजफ गए थे। वहां से लौटते वक्त रविवार सुबह हादसा हो गया। सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के साथ ही राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा को भी मौके पर भेजा गया है।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। लापता व्यक्ति बुद्धिलाल (39)पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा, बलड़ियाना, टिहरी गढ़वाल, बिजेंद्र जोशी (40) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता, लंबगांव, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं ये लोग ग्राम मांजफ में अपनी रिश्तेदारी में आये थे।