अल्मोड़ा कांग्रेस चली गाँव गाँव कार्यक्रम के तहत गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर न्याय पंचायत खत्याडी के ग्राम सभा खत्याडी के न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री कुंदन सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में गाँव में महिलाओं के साथ उनकी समस्याओं को लेकर महिला चोपाल लगाई गयी,चोपाल के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याएं इस प्रकार गिनाई 1-शहर की ओर से आ रहे गन्दे पानी से उनके घरों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं हम चाहते हैं की गधेरे में नाले का निर्माण हो जिससे गाँव की जनता की परेशानी दूर हो सके,
2- रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो,
3-राशन,दाल ,खाने का तेल के दाम को कम किया जाय,
4-डीजल-पेट्रोल के दाम 2014 की दरों पर मिले ताकि मॉल-भाड़े के ढुलान की कीमतें कम हो सकें,
5- 60 वर्ष की आयु के बाद सभी बुजर्गों को वृद्धा पेंशन मिले ताकि उनका जीवन-यापन हो सकें,
6- सभी गाँव वासियों को शौचालय मिले जिससे गाँव में स्वच्छता बने रहे,
7- सहकारी राशन की दुकानों में सभी ग्राम वासियों को पर्याप्त मात्रा में राशन मिले,
कांग्रेस चली गाँव गाँव कार्यक्रम में महिलाओं की चोपाल में वरिष्ट कांग्रेस जन एवं गाँव के वरिष्ट नागरिक ,गाँव की महिलाएं उपस्तिथ ,न्याय पंचायत अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी,न्याय पंचायत कांग्रेस प्रभारी पूरन सिंह रौतेला,सह प्रभारी नारायण दत्त पाण्डे,पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल, अल्मोड़ा जिला महासचिव देव सिंह कनवाल, छात्र संघ महासचिव नवीन कनवाल, बीना, पुष्पा,कलावती,सुनीता,चम्पा, जीवंती,ललित,प्रेमा,रेखा,
सरस्वती,आशा,दीपक कनवाल, वीरेंद्र सिंह,उमेद कनवाल, नरेंद्र सिंह कनवाल, दीवान सिंह,प्रेम सिंह,आदि ग्राम वासी उपस्तिथ रहे।