अल्मोड़ा कांग्रेस चली गाँव गाँव कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत खत्याडी के ग्राम सभा में न्याय पंचायत के अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में खत्याडी गाँव में पोस्टर चिपकाने,व स्टिकर लगवानें,और लोगों के घरों में झंडे लगवाने के कार्यक्रम के तहत पूरे गाँव में सभी युथ कांग्रेस कार्यकर्तों एवं गाँव के वरिष्ट कांग्रेस कांग्रेस जनों के साथ मिलकर भारत माता की जय हो, महात्मा गाँधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गाँधी जिंदाबाद,देवेन्द्र यादव जिंदाबाद,हरीश रावत जिंदाबाद,गणेश गोदियाल जिंदाबाद के नारे के साथ पूरे गाँव का भ्रमण किया गया कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में और कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के गाँव के व्यक्तियों से फरियाद की,और लोगों को बताया की कांग्रेस पार्टी ने भारत को आजादी दिलाने तक एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार चलाने का कितना अनुभव हैं और सुई से लेकर कम्प्यूटर तक निर्माण किया और लोगों से कहा की 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार लाने एवं अल्मोड़ा से कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने के लोगों से विचार-विमर्श किया,कार्यक्रम में योगदान देने वालों में-
खत्याडी न्याय पंचायत के अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी,गाँव गाँव कांग्रेस कार्यक्रम के प्रभारी पूरन सिंह रौतेला, देव सिंह चौहान, सह प्रभारी नारायण दत्त पाण्डे, अल्मोड़ा छात्र संघ के महासचिव नवीन कनवाल,पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल,जिला कांग्रेस महासचिव देव सिंह कनवाल, विवेकानंद पूरी बूथ के अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद, बसन्त कनवाल, आनंद सिंह कनवाल,नरेंद्र कनवाल,चंदन कनवाल, अल्मोड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद रौतेला,आदि उपस्थित थे।