हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री में मशीन के तारों में शॉर्ट सर्किट की बजह से से धुआं उठने लगा थोड़ी ही और देर में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर फैक्टरी के कर्मचारियों में चौतरफा हड़कंप मच गया और वह फैक्टरी से बाहर की तरफ भाग गए।सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित रैपिड मोल्डिंग फैक्टरी में प्लास्टिक के सामान बनाने का कार्य होता है। गुरुवार की सुबह फैक्टरी में मशीनें चल रहीं थीं। इस दौरान मशीन के तार में शॉर्ट सर्किट हो गया और धुंआ उठने लगे। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों ने धुंए पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर धीरे-धीरे आग ने प्लास्टिक के सामान को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग को बढ़ता देखकर फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों ने हड़कंप मच गया और वह फैक्टरी से बाहर की तरफ भागने लगे।मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि गुरुवार को सुबह छह बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि फैक्टरी में आग लग गई है।
इसके बाद सिडकुल अग्निशमन केंद्र से एफएसओ हरीश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इसके बाद मायापुर अग्निशमन केंद्र से सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर भी अग्निशमन की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे। मगर आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी। वहीं रुड़की अग्निशमन केंद्र से एक, बीएचईएल से एक व सीआईएसएफ की भी एक गाड़ी मंगाकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग पर काबू पाने के बाद प्लास्टिक से बार-बार धुआं उठता रहा। जिसके बाद इस आग को सुबह दस बजे तक पूरी तरह से बुझा दिया गया।फैक्टरी में प्लास्टिक के सामान से उठते हुए धुंए के चलते टीम को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।आग लगने से हुए नुकसान के बाद फैक्टरी मालिक सामान की लिस्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं। हालांकि आग लगने से जान की कोई हानि नहीं हुई।
←