आज दिनाक – 19/10/2021 को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम नैनीताल से अल्मोड़ा कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि लेमन ट्री प्रीमियर मोहान रिसोर्ट कोसी नदी में काफी पानी आ जाने के कारण होटल चारों ओर से पानी घिर जाने के कारण होटल में रह रहे होटल स्टाफ के अतिरिक्त अन्य लगभग 200 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई जो कि नैनीताल जनपद में है।
धनगढ़ी नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नैनीताल पुलिस का आना संभव नहीं हो पाया। एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देश पर थानाध्यक्ष भतरोजखान अनीश अहमद के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल होटल ट्री से होटल स्टाफ सहित सभी पर्यटकों को स्थानीय ग्रामीण युवकों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से मुख्य सड़क पर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
सभी को रोडवेज के माध्यम से रामनगर की ओर भेजा गया है। पर्यटकों द्वारा जनपद पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।