अल्मोडा 19 अक्टुबर , भारी वर्षा के कारण आज धारानौला कर्वला मार्ग बाधित रहा ।दुगालखोला मुहल्ले मे कई रास्ते बह गये है । लोगों का अपने घरो से ही आवागमन टूट गया है । भारी वर्षा के कारण लोगो ने पूरी रात जाग कर बिताई । मार्गो व घरो मे पानी व मलुवा आने से अफरा तफरी का माहौल रहा । कई घरों मे दरारें आ गई है व पानी के श्रोत फूठ गये है । पुलिस लाईन के पास कई जगह मलवा आने से सामान्य यातायात प्रभावित रहा। बोस अकेडमी स्कूल के पास चारो तरफ रास्ते बन्द गये है। यह मार्ग दुगालखोला के अलावा माल गांव को भी जोडता है मार्गो मे भूस्खलन के कारण आसपास के भवनो को खतरा उत्पन्न हो गया है । दुर्गा मन्दिर के पास एक आवासीय भवन के नीचे पहाड टूटने से भवन स्वामी ने रात्री मे ही घर खाली कर दिया । करबला के पास भवनो के ऊपर मलवा आ गया है । नालियो के साफ ना होने से लोगो को सर्वाधिक परेशानियो का सामना करना पडा है । मुहल्ले के सामाजिक कार्य कर्ताओ ने प्रशासन से अपील की है । कि वह बाधित मार्गो को तुरन्त खुलवाये तथा मार्गो का निर्माण कराये जिसमे दयाकृष्ण काण्डपाल , घनश्याम गुर्रानी , , चन्द्रमणी भट्ट , चन्दन रावत , आनन्द सिह रावत , कैलास तिवारी आदि लोग शामिल है ।