जनपद नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसिया कुटोली लोहाली धारी लगभग 300 की आबादी वाला क्षेत्र जनपद से अलग थलग पड़ गया यहां पर 40 नाली कृषि भूमि सहित बाग बगीचे आपदा की भेंट चढ़ गए हैं दुर्भाग्य ये है कि सरकार द्वारा अभी तक इस क्षेत्र की सुधि नहीं ली गई विपक्ष का भी कोई सदस्य अभी तक क्षेत्र की जनता का हाल जानने नहीं पंहुचा यहां पर ओमप्रकाश की दुकान और मकान ध्वस्त हो गए भूपाल राम का मकान और पशुधन आपदा की भेंट चढ़ गए यहां बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है लोगों के मोबाइल फोन चार्ज न होने से सम्पर्क से कट गये हैं जिन लोगों को आपदा की मार पड़ी है उनमें उमेश चंद्र पांडे, कीर्ति बल्लभ पांडे, राजेंद्र प्रसाद पांडे, बसन्त बल्लभ पांडे , ओमप्रकाश पांडे , महेश भट्ट, गोविंद भट्ट, राजेंद्र भट्ट, खीमानंद पांडे,चंदन सिंह बिष्ट,भूपाल सिंह बिष्ट,हरी सिंह बिष्ट,दान सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट, दिनेश भट्ट,पूरन भट्ट , पीताम्बर भट्ट,गिरीश जोशी, रमेश जोशी,आदि सम्मिलित हैं इन सभी की कृषि भूमि सहित बाग बगीचे आपदा में बह गए हैं क्षेत्र के बसन्त बल्लभ पांडे ने सरकार प्रशासन से क्षेत्र की सुधि लेकर अलग थलग पड़े गांव को मुख्य धारा से जोड़ने की मांग की है साथ ही चमड़िया हरतोला मार्ग को खुलवाने का अनुरोध किया है