आज दिनांक 26.10.2021 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत कबाड़ का काम करने वाले व्यक्तियों की मीटिंग लेते हुए उनका वैरिफिकेशन कर मिटिंग में उपस्थित समस्त कबाड़ियों को हिदायत दी की कबाड़ का कार्य करने के लिये कोई नया व्यक्ति थानाक्षेत्रान्तर्गत बुलाया जाता है, उसकी सूचना तत्काल थाने में देते हुए वैरिफिकेशन करायेगें व चोरी का माल न खरीदने व चोरी का माल लाने वाले की सूचना थाने में देने हेतु निर्देशित किया गया।