अल्मोड़ा। 31 अक्टूबर हर साल की भांति दीपावली के त्यौहार के आते ही टैक्सी चालकों की पौ बहार हो रही है तथा टैक्सी चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है टैक्सी वाले हल्द्वानी से बाया रामगढ़ अल्मोड़े का किराया 700 प्रति सवारी वसूल रहे तथा हल्द्वानी से सीधे कवारब अल्मोड़ा का किराया 500 वसूल रहे हैं जिससे यात्रियों को आर्थिक हानि हो रही है
त्यौहारों के सीजन में बड़ी संख्या में लोग महानगरों से अपने घरों को बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने आते हैं लेकिन टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने से लोगों में तीव्र रोष व्याप्त है लोगों ने जिला प्रशासन व परिवहन विभाग से टैक्सियों का किराया निर्धारित करते हुए टैक्सी चालकों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की हैं। ऐसे में प्रशासन को ठोस कदम उठाने की सख्त जरूरत है