देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है अब प्रदेश में कोरोना के कारण ज्यादा सख़्ती नहीं होगी । हालांकि अब भी मास्क पहनने जैसे नियमों की पालना आवश्यक रहेगी। विवाह का आयोजन करने वालों के लिए यह खुशखबरी है प्रदेश सरकार के नए आदेशों की मानें तो अब विवाह समारोह में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं कोवि प्रोटोकॉल के तहत सम्मिलित होने की अनुमति है। साथ ही राज्य के समस्त कोचिंग संस्थान जो विद्यार्थियों / अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण एवं कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।गौरतलब है कि ऑफलाइन मोड के साथ ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग के प्रावधान भी जारी रहेंगे। इस व्यवस्था को संबंधित संस्थानों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। लाजमी सी बात है कि कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड को तितर बितर कर दिया था। मगर अब कोरोना संक्रमण में कमी आई है। वहीं वैक्सिनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में नियमों में खासी छूट दी गई है किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य भीड़ वाले समारोह के आयोजन में 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है। हालांकि मास्क इत्यादि की अनिवार्यता रहेगी जारी।