UPWWA के तत्तवाधान में हाल ही में देहरादून में पुलिस मेले का आयोजन किया गया था, उक्त मेले में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार मिल पाया, जिससे पुलिस परिवार की महिलाओं की आमदनी भी हुई।
दीपावली त्यौहार के दौरान पुलिस परिवारों को सामान खरीदने दूर ना जाना पड़े यही सोच रखकर डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्ष (UPWWA) द्वारा सभी जनपदों को पुलिस लाईन्स में मेले का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के स्टाँल लगवाने हेतु दिए गए सुझाव पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट एवम जिलाध्यक्ष UPWWA हेमा बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में दीपावली मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जीतेन्द्र कुमार पाठक, उ0नि0 दामोदर कापड़ी, पीआरओ हेमा ऐठानी तथा लाईन में उपस्थित पुलिस कर्मी व उनके परिजन मौजूद रहे ।
मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल हिलांस रिवर व्यू खादी ग्रामोद्योग, बेकरी, के अतिरिक्त सात सज्जा का सामान, खिले-बताशे, तांबे का सामान, गिफ्ट आइटम, चाट भण्डार के स्टॉल भी लगाए गए।
स्टाँलों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा एवम हेमा बिष्ट द्वारा खरीदारी की गयी, पुलिस परिजनों में मेले को लेकर उत्साह बना हुआ है, जिसमें जमकर खरीदारी हो रही है।
देहरादून में राज्य स्तरीय लगे दीपावली मेले में स्टॉल में द्वितीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त कर अल्मोड़ा पुलिस विजेता रही।
एसएसपी अल्मोड़ा एवं उपवा जिलाध्यक्ष महोदया द्वारा दोनों टीम को पुरस्कार देकर पुरस्कृत करते हुए बधाइयां दी गई।