केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांचवी बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं। सुबह केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे इसके बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे ।इसी बीच केदारनाथ मंदिर को 10 कुंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है पीएम मोदी के आगमन को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है इसके अलावा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का भी तांता केदारनाथ धाम में लगा हुआ है। मंदिर के सामने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर मंच तैयार किया गया है ।भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। अब तक केदारनाथ में 4 पुलिस अधीक्षक 11 पुलिस उप निरीक्षक पीएससी की तीन कंपनियां समेत 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं। जो केदारनाथ के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे केदारनाथ में पैदल मार्ग पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग लगा दी गई है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की ट्राइल उड़ान भर रहे हैं। 1000 से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ घाटी पूरी तरह से तबाह हो चुकी थी जिसके बाद केदारघाटी को फिर से सवरने का कार्य शुरू किया गया। पुनर्निर्माण कार्यों में आस्था पथ ,पुलों का निर्माण, घाटों का निर्माण इन तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू करने की कोशिश की गई है। जिसकी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनिटरिंग कर रहे है!