कैलाश भट्ट /जागेश्वर धाम
केदारनाथ धाम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य की मूतीं के अनावरण पर देश के 12 ज्योतिलिगो सहित अन्य मठ मंदिरों मे रुद्राभिषेक पूजन किया गया,
ज्योतिलिग जागेश्वर धाम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री एव पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने आज सुबह 8-30 पर ज्योतिलिग जागेश्वर, महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन किया। तत्पश्चात 9 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वचॅल के माध्यम से केदारनाथ धाम मे मूतीं अनावरण का प्रसारण किया।
इस कार्यकम में ललित लटवाल प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, महेश नयाल जिला महामंत्री, नरेन्द्र आगरी जिला मंत्री, सुभाष पाण्डे, रमेश बहुगुणा, मोहन सिंह मैहरा, प्रकाश भट्ट, गोपाल सिंह, मंदिर प्रबंधन समिति प्रबंधक श्रीमती ज्योत्सना पंत, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, पंडित हेमन्त भट्ट प्रधान पुजारी, आचार्य गिरीश भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट, पंडित कशतुवानंद भट्ट, आचार्य हंशादत्त भट्ट, पंडित पूरन भट्ट, पंडित खीमानंद भट्ट, पंडित भगवान भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, आचार्य तारा दत्त भट्ट, व पंडित गोपाल भट्ट आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।