उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को “उत्तराखण्ड महोत्सव” के रूप में आयोजित किये जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर स्थानीय पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा।राज्य स्थापना दिवस पर “उत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार” की शुरुआत की जाएगी, जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 5 प्रतिष्ठित लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।