नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार इकाई द्वारा आयोजित बैठक में सदस्यों की सक्रिय पत्रकारिता, उनकी समस्याएं और पदाधिकारियों के कर्तव्य व दायित्व निर्वहन पर विमर्श के साथ वर्तमान पत्रकारिता के मूल्यों में गिरावट पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में पीत पत्रकारिता करने वालों को संगठन से दूर रखने, स्थानीय इकाईयों को सशक्त व आर्थिक रुप से मजबूत करने और निरंतर क्रियाशील बने रहने पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि कोरना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद दिसंबर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता विक्रम सिंह सिद्धु एवं संचालन सुदेश आर्या ने किया। बैठक में त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सुनील शर्मा, डा. हरिनारायण जोशी, नवीन चन्द्र पांडे, विनोद चौहान, मुकेश कुमार सूर्या, अश्विनी धीमान, सूर्या सिंह राणा, नवीन कुमार, रेखा नेगी, प्रमोद कुमार, सत्यपाल मलिक, धीरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।