देहरादून मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज बदल सकते हैं आज यानि तीन दिसंबर से प्रदेश के देहरादून,टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बरसात और बर्फबारी होने की संभावना है, और राज्य में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।चार दिसंबर को सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि पांच दिसंबर को कई जिलों में बर्फबारी या फिर हल्की वारिस का अनुमान है है। छः दिसंबर को भी पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा । इसी तरह सत दिसंबर को भी सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर सहित कुछ क्षेत्रों में कोहरे की संभावना है