बागेश्वर। यहां कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक निजी विद्यालय की शिक्षिका अचानक लापता हो गई। जो घर से सुबह स्कूल को निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
जानकारी के मुताबिक सेंट जोजफ स्कूल की लापता शिक्षिका के ताउ सुनील डेविड पुत्र डेविढ मैथ्यूस ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से अविलंब उसकी ढूंढखोज करने का अनुरोध किया है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि उनकी भतीजी कैथरीन मैथ्यूस पुत्री पाल मैथ्यूस 19 दिसंबर, 2021 को घर से कार बुक करके सेंट जोजफ स्कूल को निकली, पता लगा की वह स्कूल नहीं पहुंची।
इसके बाद जब उन्हें स्कूल नहीं पहुंचने का पता चला, तो उन्होंने यत्र—तत्र पूछताछ और ढूंढखोज की, मगर कहीं पता नहीं चला। उन्होंने यह भी कहा है कि संपर्क करने पर बुक की गई टैक्सी चालक चंदन ने बताया कि वह पैसे देकर बैंक आफ बड़ोदा के पास उतर गई थी। तब से युवती का मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।