अल्मोड़ा 05 जनवरी, 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर व अल्मोड़ा के समस्त बी0एल0ओ0 के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बी0एल0ओ0 को उनके क्षेत्र में मतदान को बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यक्रमाें की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमें शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करना होगा। इस बैठक में उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी भी बी0एल0ओ0 से ली। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर गौरव पाण्डे, जी0एस0 चैहान व जिला समन्वयक स्वीप विनोद राठौर उपस्थित रहे।