अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी* द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत *आभ्यासिक अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए, निरोधात्मक कार्यवाही* करने के निर्देश दिये गये है।
जिसके अनुपालन में *थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट* द्वारा थाना क्षेत्र में आदतन *अवैध शराब की तस्करी* करने वाले निम्न *05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 G Crpc* के अन्तर्गत *निरोधात्मक कार्यवाही* करते हुए शांति बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी।
*1- राजेन्द्र सिंह कैड़ा* पुत्र प्रताप सिंह कैड़ा निवासी बिन्ता द्वाराहाट
*2- सुरेन्द्र सिंह रौतेला* पुत्र खीम सिंह रौतेला निवासी ग्राम विजयपुर द्वाराहाट
*3- बालम सिंह* पुत्र हरीश सिंह निवासी ग्राम कफड़ा द्वाराहाट
*4- तारा चन्द्र पाण्डे* पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे निवासी बैरती द्वाराहाट
*5- मदन सिंह* पुत्र फकीर राम निवासी बासुलीसेरा द्वाराहाट