अल्मोड़ा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने मंगलवार को विधान सभा सोमेश्वर, अल्मोड़ा व जागेश्वर हेतु बनाये गये ई0वी0एम0 सेन्टर जी0आई0सी0 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि जो भी व्यवस्थायें की जानी है उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि 24ग्7 की तर्ज पर सी0सी0 टी0वी0 कैमरों की मानिटरिंग की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि परिसर में आने-जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की जानकारी रजिस्ट्रर में दर्ज की जाय।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा पुराने कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया हेतु बनाये गये कक्षों का निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों से व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मा0 प्रेक्षकों हेतु बनाये जा रहे कक्षों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर सोमेश्वर, अल्मोड़ा व जागेश्वर उपस्थित रहे।