नैनीताल- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 3 फरवरी को नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा इसके अलावा अत्यधिक वर्षा होने और गर्जना के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 3 और 4 फरवरी को नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी से बहुत अधिक भारी बरसात और आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ बर्फबारी व अतिवृष्टि होने की संभावनाएं हैं। लिहाजा जनपद के सभी संबंधित अधिकारी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं खासकर जिले में कार्मिकों को अलर्ट रहते हुए कहा गया है, कि विशेषकर पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने और मार्ग अवरुद्ध होने सहित आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र का टोल फ्री नंबर 1077 भी जारी किया गया है।