अल्मोड़ा आज प्रातः ताड़ीखेत रोड पर गनियाद्योली की ओर से एक बालिका साइकिल चलाते हुए करीब 50 फीट से अधिक गहरे खाई गिर गई। निरीक्षक योगेश उपाध्याय (वाचक) ताड़ीखेत चुनाव ड्यूटी में जोनल चेकिंग में जाते वक्त सामने ही घटना होने पर तत्काल बालिका को सकुशल रेस्क्यू किया गया।