पिथौरागढ़। एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। नगर पंचायत के बना वार्ड निवासी ललित प्रसाद (32) पुत्र दीवानी राम ने घर के अंदर पंखे के हुक से मफलर बांधकर आत्महत्या कर ली। ललित प्रसाद मूल रूप से गंगोलीहाट के पोखरी का निवासी है। उसका परिवार वना में ससुराल में ही मकान बनाकर रहता है। वह वाहन चालक था।ललित सोमवार को घर के अंदर फर्श डालने के बाद पत्नी और दो बच्चों को ससुराल में छोड़कर रात्रि को अपने घर चला गया। मंगलवार को जब परिजन घर पहुंचे तो ललित फंखे के हुक में फंदा लगाकर लटका हुआ था। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने मौके पर जाकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।