नैनीताल, आजकल आते दिन फेसबुक पर ठगी के कई मामले संज्ञान में आ रहें हैं इसी प्रकार का एक मामला नैनीताल से आ रहा है यहां एक युवक को युवती ने वीडीयो काल की और अचानक गंदी हरकतें करने लगी युवती ने अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकतें करने लगी अब वह लड़के को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है और पैसों की कर रही है मांग लड़का मल्लीताल कोतवाली पहुंचा जहां उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है ।