दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध को आज 18वां दिन है. इस बीच भारत ने रूस और यूक्रेन से राष्ट्पति से कई बार बात की. इस मामले में भारत ने तटस्थ भूमिका निभाई है. रूस-यूक्रेन विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद हैं.