अल्मोड़ा 15 मार्च, 2022 – जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि पर्यटन विभाग अल्मोड़ा द्वारा वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत एक 08 दिवसीय टैªकिंग दल अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों हेतु दिनॉंक 22 मार्च, 2022 से पिण्डारी ग्लेशियर को भेजा जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी दिनॉंक 21 मार्च, 2022 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन पत्र जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कार्यालय, अल्मोड़ा में जमा कर सकते है। प्रतिभागियों के चयन का आधार प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।