नैनीताल होल के दिन यहां से दुखद समाचार नगर के न्यू कॉलोनी दुर्गापुर निवासी 33 वर्षीय युवक दीपक कुमार आर्या पुत्र प्रताप राम शनिवार को घर पर होली मनाने के दौरान असंतुलित होकर दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया।
उसे बेहोशी की अवस्था में उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद भी वह होश में नहीं आ पाया। इस पर उसे सिर में लगी चोट को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जिला चिकित्सालय के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि वह शराब भी पिया हुआ था। संभवतया इसी कारण शराब के नशे में वह दूसरी मंजिल से नीचे गिरा। उसके सिर तथा कमर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च केंद्र के लिए संदर्भित कर दिया गया।