राजधानी जयपुर के फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में हार्डकोर अपराधी इमरान खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर इमरान खान की हत्या की गई थी. इमरान खान जबरन जमीन हथियाना चाहता था, लेकिन जमीन मालिक जमीन बेचने को तैयार नहीं थे. इसी को लेकर पिछले हफ्ते रविवार को दिनदहाड़े इमरान खान को गोलियों से भून दिया गया.
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को धर दबोचा था. पुलिस ने आरोपी विवेक सैनी और खेमचंद को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. पुलिस ने बताया कि इमरान खान पर अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं, इसमें रंगदारी, लूट, फिरौती, डकैती समेत कई धाराएं लगाई गई थी.