बागेश्वर/देहरादून। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बागेश्वर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे चंदन राम दास को चौथी बार फिर विधायक बनने पर पहली बार कैबिनेट मंत्री मंडल में जगह दी गई।
सी.एम. पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के साथ ही कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को परिवहन मंत्री का उच्च दायित्व सौंपा है। परिवहन विभाग के साथ श्री रामदास के पास अतिरिक्त विभाग जैसे समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण,लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग की अहम जिम्मेदारी भी रहेगी।श्री राम दास एक जनप्रतिनिधि होने के साथ ही संगठन में बेहतर तालमेल के लिए भी जाने जाते हैं। जनता में भी उनकी लोकप्रियता चरम पर है।