हरिद्वार।यहां पर बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में दो सगे भाई लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सतनाम साखी घाट पर नहाने गए दो सगे भाई गंगा में बह गए। कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर के रहने वाले दो सगे भाई नैतिक 16 वर्ष और हर्ष 13 वर्ष प्रेम नगर आश्रम घाट के पास सतनाम साखी घाट पर नहा रहे थे। इस दौरान अचानक एक भाई डूबने लगा।आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बताया कि नहाते समय दोनों ने घाट पर लगी रेलिंग पर खड़े होकर नहर की तरफ छलांग लगाई। लेकिन, वापस नहीं पहुंच सके। इस पहले की कोई कुछ कर पाता दोनों लापता हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची तथा जानकारी एकत्र कर तलाश शुरू कर दी। हादसे का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। अक्सर देखा गया है कि गर्मियों के दिनों में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने जाते हैं वहीं बहुत से लोग लापरवाही करते हुए रेलिंग से मुख्यधारा की तरफ छलांग लगाते हैं, जो जानलेवा साबित होता है।