चमोली।यहां पर प्रतिष्ठित संगीत नाटय अकादमी पुरस्कार -2018 की घोषणा कर दी गयी है। जिसमें देश की 44 हस्तियों के साथ लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को भी पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।बता दें, उत्तराखण्ड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को 2018 का संगीत नाटय अकादमी पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा विख्यात शास्त्रीय गायक मधुप मुद्गल, रंगकर्मी संजय उपाध्याय, अभिनेता टीकम जोशी, लोकगायिका मालिनी अवस्थी समेत 44 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। जबकि प्रख्यात नृत्यांगना एवं राज्य सभा की मनोनीत सदस्य सोनल मान सिंह, मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन समेत चार कलाकारों को साहित्य अकादमी का नया फेलो बनाया गया है। सम्पूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध नाट्य समीक्षक दीवान सिंह बजेली को भी अकादमी पुरस्कार दिया जायेगा। फेलो बनाये गये दो अन्य कलाकारों में जतिन गोस्वामी और के कल्याण सुन्दरम पिल्लई शामिल हैं।इसके अलावा 18 युवा कलाकारों का बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। फेलो बनाये जाने पर हर कलाकार को तीन-तीन लाख रुपये प्रशस्ति पत्र आदि दिए जायेंगे जबकि अकादमी पुरस्कार के लिए प्रत्येक कलाकार को एक-एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न दिए जायेंगे। बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार विजेता कलाकार को 25-25 हज़ार रुपये प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।