गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद के नाम पर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया गया। जिसके बाद एक-एक करके करीब 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आलम यह था कि इन श्रद्धालुओं को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन पर डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं। बीमार पर पड़े इन 28 लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।
फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला फर्रूखनगर के मुबारिकपुर का है। जहां देवी मां के मेले में आए भक्तों को मंगलवार शाम फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। फिर क्या कुछ देर बाद ही फ्रूटी पीने वाले युवकों को दस्त के साथ उल्टियां होने लगीं। वहीं कुछ तो जमीन पर बेसुध होकर गिरने लगे। किसी तरह देर रात उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि काफी मरीजों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।