अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा* अनैतिक व्यापार,बाल विवाह,बाल श्रम,सत्यापन,चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति तलाश आदि में चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर *सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में म0उ0नि0 बरखा कन्याल प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा* दिनांक 23/04/2022 को अल्मोड़ा शहर के होटल हिमसागर,होटल शिखर व शहर के अन्य होटलों में आकस्मिक चैकिंग की गई ।होटल संचालको व होटल मालिकों को होटल में अतिथियों को ठहराने से पहले पहचान पत्र लेकर रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया । होटलों में काम करने वालो का सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया । चैकिंग के दौरान कोई भी अनियमितता नही पाई गई । इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा शहर में लोगों को मानव तस्करी,व अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अपराधों के प्रति जागरुक किया गया । *उत्तराखण्ड पुलिस के सहायता एपों की जानकारी देकर डाउनलोड भी करवाये गये व हेल्प लाईन नम्बरों साईबर सुरक्षा 1930 ,महिला हेल्प लाईन न0 1090 व डायल 112 आदि हेल्प लाईन न0 की जानकारी दी गई* । क्षेत्र में लोगों को किरायेदार सत्यापन, फड़ फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों को सत्यापन हेतु जागरुक किया गया ।