दिनांक 09.11.2021 को वादी सी0एम0स0 इन्फ्रों सिस्टम लिमीटेड विजय सिंह पुत्र स्व0 करन सिंह ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उनकी कम्पनी अल्मोड़ा शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करती है, लोडिंग में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कैश लोडिंग के दौरान कुल 39 लाख 14 हजार रुपये की धनराशी आपराधिक षड़यंत्र रचकर धोखाधड़ी से गबन करने की तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 113/2021 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा अमित श्रिवास्तव द्वारा अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर पुलिस उपाधीक्षक आँप्स सुश्री ओशिन जोशी ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश देने पर आज दिनांक 27.04.2021 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल शिखर अल्मोड़ा के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी।
अभियुक्त- नवीन चन्द्र पुत्र मोहन राम निवासी ग्राम भतौड़ा पो0 भतौड़ा जनपद बागेश्वर उम्र 29 वर्ष।
पुलिस टीम-*
*1-व0उ0नि0 अम्बी राम आर्य
2- आरक्षी खुशाल राम