प्रदेश के चमोली जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है यहां नंदा नगर विकासखंड के सरपाणी गांव के रहने वाले सुखबीर लाल की 20 वर्षीय पत्नी अनीता देर शाम तक घर नहीं लौटी थी। जिसके बाद परिजनों ने अनीशा की खोजबीन की तो गांव के पास ही जंगल में थोड़ी दूर जाकर अनीशा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। गांव वालों के पैरों तले जमीन तक खिसक गई जब अनीशा की पीठ पर उसका 14 महीने का मासूम बच्चा भी मृत मिला। घटना के बाद गांव में अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं राजस्व पुलिस पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है।