काशीपुर।यहां कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के एस्कार्ट फॉर्म इलाके में सुबह तलवार तमंचों से लैस दबंगों ने खेत में जुताई बुवाई करा रहे दवा कारोबारी गुरनाम सिंह गामा पर कातिलाना हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हमलावरों को हिरासत में लेकर गहन जांच पड़ताल शुरू की है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फिरोजपुर मानपुर निवासी गुरनाम सिंह गामा पुत्र बंता सिंह की कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में आई आई एम के समीप एस्कार्ट फार्म क्षेत्र में 2 एकड़ खेती की भूमि है। इस जमीन की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गुरनाम सिंह गामा द्वारा रजिस्ट्री व दाखिल खारिज कराया गया। इसके बाद पता चला है कि आज सुबह जब गुरनाम सिंह गामा ट्रैक्टर लेकर खेती की उक्त जमीन पर जुताई बुवाई करा रहे थे इसी दौरान आई आई एम के पीछे निवासी हरदीप सिंह दीपू, विनोद कुमार, सुरजीत सिंह व भूपेंद्र सिंह समेत लगभग आधा दर्जन तलवार तमंचे से लैस बदमाशों ने खेत पर धावा बोलकर ट्रैक्टर से खेत जोत रहे चालक के गर्दन पर तलवार रख दी। दूर खड़े गुरनाम सिंह गामा तथा उनके सहयोगियों ने जब दौड़कर बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने समाजसेवी गुरनाम सिंह पर हत्या की नियत से तलवार से हमला बोल दिया। मंसूबे में कामयाब न होने पर दबंगों ने मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत मचा दी और वहां से फरार हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह एसआई कपिल कंबोज व प्रदीप पंत के साथ पर्याप्त पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और हमलावरों को हिरासत में लेकर चौकी मे गहन पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष के गुमनाम सिंह गामा द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। उधर पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का मेडिकल कराया है। गुरनाम सिंह गामा ने पुलिस को बताया कि हमलावर पिछले कुछ समय से उनका मानसिक उत्पीड़न करते हुए उनसे मोटी रकम की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने जब रकम देने से मना किया तो हमलावरों ने आज उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश की। घटना के बारे में गुरनाम ने पुलिस को बताया कि तलवार से हमला करने पर उन्होंने खुद को बचाया नहीं होता तो अनहोनी घटित हो सकती थी। उधर पता चला है कि हमलावर अपराधी किस्म के हैं। उनके खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस हमलावरों की कुंडली खंगाल रही है।