देहरादून प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार के दिन मौसम विभाग द्वारा बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया है तथा आज उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं और वहीं मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी होगी व तेज हवाएं भी चलेंगी। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में कभी धूप तो कभी बारिश बनी हुई है मौसम पल भर में बदल जा रहा है तथा बीते शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में धूप खिली हुई थी मगर दोपहर के बाद मौसम बदला और बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी तथा बीते कुछ दिनों से राज्य में तापमान भी सामान्य से नीचे पहुंच चुका है। आज शनिवार के दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हो सकती हैं।