आज दिनांक 29/05/2022 को लोअर माल रोड अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती दौड़ के समय जीरो जोन किया गया था। मो0सा0 वाहन संख्या *UK05C5271* के चालक *विकास सिंह रौतेला पुत्र नवीन सिंह रौतेला निवासी डूंगरी , बाड़ेछीना अल्मोड़ा* को जलाल तिराहे पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारी द्वारा रोका गया तो चालक द्वारा जबरन मोटर साईकिल को जीरो जोन में दौड़ाया गया, तत्पश्चात वाहन चालक को रोडवेज वर्कशाँप के पास भी ड्यूटी मे लगे कर्मी द्वारा रोका गया, परंतु वाहन चालक नहीं रुका । *प्रभारी इंटरसेप्टर श्री जीवन सिंह सामंत* द्वारा उपरोक्त वाहन चालक को कर्नाटक खोला के पास रोका गया और एल्कोमीटर टेस्ट किया गया तो उपरोक्त चालक शराब के नशे मे वाहन चलाते पाया गया। चालक को शराब के नशे मे वाहन चलाने पर मौके पर *गिरफ्तार* कर *वाहन को सीज* किया गया।