मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ग्राम सभा इडियान ब्लॉक धौलधार में गंगा दशहरा के अवसर पर भगवान कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने नागराजा मंदिर कांगुडा में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कैन्छु गांव के हाई स्कूल टॉपर मुकुल को सम्मानित भी किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि देवभूमि कांगुडा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय कमान्द में विज्ञान संकाय की कक्षाओं का संचालन करने, इंदिरा कटखेत मोटर मार्ग का डामरीकरण द्वितीय चरण, चापड़ा से अंधियारी तक मोटर मार्ग का निर्माण, कांगुडा पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण, रौतू की बेली चलीधार मोटर मार्ग निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड जब अपनी रजत जयंती मना रहा होगा, तब वह देश के एक आदर्श राज्य के रूप में खड़ा होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, वह आज सच साबित हो रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु टोल फ्री नंबर 1064 जारी किया गया है। राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि जिला स्तर के कार्य उसी स्तर पर हो जाए, आमजन को इसके लिए दूर न जाना पड़े।