हरिद्वार।यहां पर इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने और हरिद्वार में हुई धर्म संसद में अमर्यादित भाषण के बाद चर्चाओं में आए शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को डी कंपनी ने सिर काटने की धमकी दी है।दुबई के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा और इब्राहिम कासकर का भाई बताया।उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने की धमकी देते हुए जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने के बाद भगवा कपड़े पहनकर और माथे पर तिलक लगाकर अपने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। इसके बाद से उन्हें धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है।