मानव वन जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला रामनगर कॉर्बेट पार्क के सर्पदुल्ली रेंज के धनगढ़ी गेट कहां है जहां बाघ ने एक मजदूर को मार डाला मजदूर का शव धनगढ़ी गेट के बीट नंबर 4 के जंगल में उसका शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि मजदूर बरसात के मद्देनजर सड़क के किनारे जाल लगाने का काम कर रहा था। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है।बुधवार ढिकाला से लौट रहे सीटीआर निदेशक नरेश कुमार को सड़क पर बाइक पड़ी दिखी उन्होंने सर्पदुल्ली रेंजर जयपाल सिंह रावत को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने बताया कि कुछ देर पहले एक मजदूर सुल्तान कैंपस में सड़क पर जाल बांधने के लिए गया था। इस पर आसपास के जंगल में खोज की गई तो वहां एक शव पड़ा मिला। मृतक की खिनाख्त 40 वर्षीय खलील अहमद निवासी मानपुर रोड ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि मानसून के मद्देनजर सड़क पर जाल लगाने का काम चल रहा है। ठेकेदर के अंतर्गत खलील अहमद जाल बनाने का काम करता था। नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।