अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा थाना सल्ट में धारा 365 भादवि में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा बालिका की शीघ्र तलाश हेतु देवेन्द्र सिंह राणा थानाध्यक्ष सल्ट को पुलिस टीम गठित करने को निर्देशित किया गया था। निर्देश पर गठित सल्ट पुलिस टीम के अथक प्रयास से गुमशुदा बालिका को श्यामपुर तिराहा ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर उसके भाई के सुपुर्द किया गया । बालिका को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया* ।
बरामदगी पुलिस टीम
1- उ0नि0 अवनीश कुमार
2-कानि0 संजू कुमार
3-म0कानि0 अनिता बिष्ट