देहरादून की कालसी तहसील के सहिया में अब पुलिस चौकी खोल दी गई है। अभी तक यहां राजस्व पुलिस की चौकी काम कर रही थी लेकिन अब यहां रेगुलर पुलिस चौकी भी काम करेगी।दरअसल पिछले काफी दिनों सहिया इलाके में पुलिस चौकी खोलने की मांग चल रही थी। लोगों की भारी मांग को देखते हुए अब यहां रेगुलर पुलिस चौकी काम करेगी। देहरादून के एसएसपी ने साहिया पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है। इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।अब तक इस इलाके में होने वाले अपराधों और कानून व्यवस्था के मसलों को राजस्व पुलिस देखती रही है। लेकिन अब रेगुलर पुलिस ये काम करेगी।