अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूकेडी के जिला प्रवक्ता केशव दत्त कांडपाल ने कहा एनच के संदर्भ में बार बार लिखित शिकायत पर एवं चैनल इत्यादि द्वारा जीरो ग्रांउड रिपोर्ट लिखाने के बावजूद सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी केशव स्वयं इस मार्ग के बारे में सरकार को विभिन्न चैनलों पोर्टलों एवं पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से शिकायत दर्ज कर चुके हैं पर मदमस्त सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं केडी ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाते हुए इस बार आर पार की लडाई का मन बना लिया है उन्होंने कहा कि इस बार अगर सरकार नहीं चेती तो जनता को साथ लेकर शीघ्र ही आमरण अनशन शुरू किया जायेगा