आज आप सभी बारह राशियों के लोग भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करें ऊं घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र से सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें लाल फूल चढ़ाएं विशेष लाभ रहेगा राहुकाल सांय 4.30 से 6.00 तक रहेगा इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है आज आप समाज में मान सम्मान प्राप्त करेंगे सामाजिक इस प्रतिष्ठा बढ़ेगी देश-विदेश सेवा संबंधी योग बन रहे हैं।
वृषभ राशि आज आप लोगों का दिन मध्यम है शारीरिक मानसिक कष्ट संभव है अनावश्यक की यात्रा न करें वाद-विवाद से दूर रहें
मिथुन राशि आज आप व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ प्राप्त करेंगे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बनेगा
कर्क राशि आज आप कुछ नया कार्य करने में सक्षम रहेंगे शत्रु परास्त होंगे नई योजनाएं बनेंगी अटका हुआ धन प्राप्त होगा
सिंह राशि आज आप आर्थिक रूप से काफी मजबूत होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा नए मित्र जुड़ेंगे कन्या राशि
कन्या राशि के लिए आज का दिन मध्यम है किसी प्रकार का कोई जोखिम न लें शत्रु हावी हो सकता है सावधानी से कार्य करें तुला राशि
तुला राशि के लिए आज का दिन बेहतरीन है आज आप चल अचल संपत्ति का लाभ प्राप्त करेंगे भूमि भवन वाहन संबंधी सुख प्राप्त हो सकते हैं स्वजनों का सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी
वृश्चिक राशि आज आपका दिन अनुकूल है घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा आकस्मिक धन प्राप्ति के चांस बन रहे हैं आज आप धार्मिक की यात्रा कर सकते हैं
धनु राशि धनु राशि के लिए आज का दिन अनुकूल है आज आप प्रतियोगिता त्मक परीक्षाओं में विशेष सफलता अर्जित करेंगे पदोन्नति संभव है आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी।
मकर राशि आज आपका दिन मध्यम है अजनबी लोगों पर भरोसा न करें वाद-विवाद से दूर रहें कानूनी उलझनों से बचें लेन-देन में सतर्कता रखें कुल मिलाकर दिन मध्यम है
कुंभ राशि आज आपका दिन अनुकूल है भूमि भवन वाहन संबंधी सुख प्राप्त होगा मित्रों का सहयोग मिलेगा किसी प्रकार का कोई अटका हुआ काम बन सकता है
मीन राशि आज आपका दिन शुभ है आज आप धार्मिक और मांगलिक कार्यों में हिस्सा लेंगे जिन लोगों का विवाहित या दिन नहीं हुआ है उन्हें रिश्ता प्राप्त होने की संभावना बन रही है
हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल कथन जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण वर्षफल आनलाइन पूजा अर्चना संकल्प लेकर अनुष्ठान बच्चों के नजर के ताबीज सहित ज्योतिष सम्बन्धी किसी भी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक 9411703908